बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महागठबंधन की पीसी में नहीं आया राजद का कोई वरिष्ठ नेता, छोटे नेता को भेज पूरा किया कोरम

महागठबंधन की पीसी में नहीं आया राजद का कोई वरिष्ठ नेता, छोटे नेता को भेज पूरा किया कोरम

PATNA : वाम दलों और महागठबंधन ने आज संयुक्त पीसी कर एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश की.लेकिन इस संयुक्त पीसी में आरजेडी का कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ.

खबर के मुताबिक पंचायत भवन परिषद में हुई संयुक्त पीसी में rlsp चीफ उपेन्द्र कुशवाहा, कांग्रेस के राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी समेते वाम दलों के कई बड़े नेता शामिल हुए लेकिन आरजेडी से कोई बड़ा नेता इस एकजुटता वाली पीसी में शामिल नहीं हुआ. आरजेडी ने कोरम पूरा करने के लिए पार्टी की तरफ से अर्जुन राय को भेज दिया. यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस संयुक्त पीसी में रादज के प्रदेश अध्यक्ष या महासचिव या अन्य कोई बड़ा नेता शामिल होगा लेकिन ऐसा नहीं  हुआ. 

नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी
वाम दल और महागठबंधन की संयुक्त पीस में नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला गया. इस मौके एक सुर में नेताओं ने कहा कि सूबे में अपराधी बेलगाम हैं. बेरोजगारी चरम पर है. आज स्थिति यह है कि काम के अभाव में युवा भटके रहे है उनकी जवानी खत्म हो रही है. 

विवेकानंद की रिपोर्ट


Suggested News