बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विरोधाभासी बयानों से महागठबंधन की एकता पर पड़ता है असर : कांग्रेस

विरोधाभासी बयानों से महागठबंधन की एकता पर पड़ता है असर : कांग्रेस

GAYA : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद महागठबंधन में शामिल दलों के कुछ नेताओं के द्वारा परस्पर विरोधाभासी बयान से महागठबंधन की चट्टानी एकता पर असर पड़ता है, जिससे उन नेताओ को बचना चाहिए. 

प्रो मिठू ने कहा कि महागठबंधन की जीत या हार की जिम्मेवारी गठबंधन में शामिल सभी दलों की सामूहिक रूप से होती है, ना की किसी एक दल का. प्रो मिठू ने कहा कि बिहार के चुनावी इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि महागठबंधन एवं एनडीए के बीच वोटो का अंतर केवल 12220 वोट का है, यानी .01 % का है. 

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम की गहन एवं बिंदु बार समीक्षा होने के बाद ही हार के सही कारणों का पता चलता है, जो अभी किसी दल के द्वारा नहीं किया गया है. इसलिए अभी किसी दल को हार के लिए दोषी बताना कहीं से न्याय संगत नहीं होगा. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News