सारण से शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, समर्थन में उतरे कई जदयू नेता

सारण से शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, समर्थन में उतरे कई जदयू नेता

पटना. बिहार विधान परिषद के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार प्रो. डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने शुक्रवार को  नामाकंन किया. इस अवसर पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी आज छपरा (सारण) पहुँचे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित भी किया।

अशोक चौधरी ने कहा कि वीरेंद्र नारायण यादव एक सौम्य व्यक्तित्व एवं मधुभाषी प्रतिनिधि के रूप में अपनी अमिट छाप रखे हुए हैं। पिछले 6 वर्षों से सारण स्नातक क्षेत्र में बहुत काम किया और विधान परिषद के पटल पर इस क्षेत्र की समस्याओं पर अपनी आवाज़ बुलंद की। वहीं शिक्षक क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आनंद पुष्कर के पिता और इस क्षेत्र के लंबे समय तक प्रतिनिधि रहे श्रद्धेय केदार पांडेय ने वर्षों तक इस क्षेत्र के शिक्षकों के हक़ के लिए आवाज उठाई है। चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय केदार पांडेय के सुपुत्र आनंद पुष्कर को इस क्षेत्र के शिक्षक अपनी सेवा करने का अवसर दें तो ये श्रद्धेय पांडेय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सुमित सिंह जद (यू) ने भी दोनों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अपील की. वहीं जदयू प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने कहा कि पिछले चुनावों में सारण के मतदाताओं ने शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में जिस तरह से समर्थन दिया था एक बार फिर वही दोहराएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों के आधार पर फिर से महागठबंधन की बड़ी जीत होगी. 

इस अवसर जद (यू) प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बड़ी स्तर पर मौजूदगी रही।


Find Us on Facebook

Trending News