बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महागठंधन के नेता चुने गए तेजस्वी यादव, 110 विधायकों ने लगाई मुहर

महागठंधन के नेता चुने गए तेजस्वी यादव, 110 विधायकों ने लगाई मुहर

पटना... बिहार में सरकार बनाए जाने को लेकर कवायद गुरुवार सुबह से ही शुरू हो गई। सुबह 10 बजे ही राजद के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू हुई। जिसमें आगे की रणनीति बनाई गई। इस बीच राबड़ी आवास पर ही महागठबंधन की बैठक शुरू हुई, जिसमें 110 विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के साथ-साथ महागठबंधन का नेता भी चुना लिया और तेजस्वी के नाम पर मुहर लगा दी। इस बैठक में राजद के साथ कांग्रेस और वामदल के विधायक मौजूद रहे। 

पटना में राबड़ी आवास पर हो रही इस बैठक में राजद नेताओं के साथ-साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, बिहार प्रभारी सचिव विरेंद्र सिंह राठौर भी शामिल रहे। 

इससे पहले कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की पटना स्थित पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी बैठक भी हुई। बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर पार्टी के वरीय नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मंत्रणा की। बैठक के दौरान नेताओं के चेहरे पर कम सीटों के कारण सरकार नहीं बना पाने का मलाल साफ तौर पर दिख रहा था।


Suggested News