बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महागठबंधन में सेट हो गया सीटों का नया फॉर्मूला, लालू यादव ने NDA को मात देने के लिए बिछा दिया है बिरादरी वाला जाल

महागठबंधन में सेट हो गया सीटों का नया फॉर्मूला, लालू यादव  ने NDA को मात देने के लिए बिछा दिया है बिरादरी वाला जाल

पटना : कोरोना काल मे बिहार विधानसभा चुनाव की  तैयारी में लगे सियासी दलों ने सीटों की सेटिंग और गेटिंग तेज कर दी है. सीटों के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच को जल्द से जल्द दूर कर पार्टियां चुनावी अखाड़े में उतरना चाह रही हैं. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मचे रार के बीच अब सीटों का एक नया फॉर्मूला सामने आ रहा है.

150 सीटों पर RJD की दावेदारी
महागठबंधन को लीड कर रही आरजेडी ने पहले से ही यह क्लीयर कर दिया है कि वो 150 सीटों से से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी. बताया जा रहा है कि राजद के इस दावे पर अब अन्य सहयोगी दलों ने हामी भर दी है.

कांग्रेस को मिल सकती है 45 से 55 सीट
महागठबंधन में इस राजद के बाद दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस है. इसलिए यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस को इस बार 45 से 55 सीटें मिल सकती हैं. इसको लेकर अंदरखाने में बात चीत फाइनल स्टेज तक पहुंच चुकी है.

48 सीटों में होगी सहयोगियों की दावेदारी
राजद और कांग्रेस 195 से कम सीटों पर किसी भी हाल में चुनाव नहीं लड़ेंगे. महागठबंधन की ताकत बढ़ाने के लिए राजद 150 तो कांग्रेस 55 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. जिसके बाद सहयोगी दलों के बीच उनकी ताकत और जिताऊ उम्मीदवारों के हिसाब से बची 48 सीटों का बंटवारा किया जाएगा.

Suggested News