उज्जैन नगरी में महाकालेश्वर--अकाल मृत्यु से रक्षा करने वाले कालों के काल महादेव हैं.
उज्जैन नगरी है महाकालेश्वर की
मध्य प्रदेश राज्य की उज्जैन नगरी में पूजे जाते हैं। वहां पर उन्हें महाकाल के नाम से ही जाना जाता है और बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रमुख ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर वहीं पर शिप्रा नदी के किनारे स्थित है
इस ब्रह्माण्ड व संपूर्ण सृष्टि को महाकाल का ही रूप माना गया है और वही इसका सञ्चालन, निर्माण व विध्वंस करते हैं
भूतकाल हमारा इतिहास है या वह घटनाएँ जो घटित हो चुकी है, वर्तमानकाल उसे प्रदर्शित करता है जो अभी हम जी रहे हैं जबकि भविष्यकाल आगे घटित हो सकने वाली घटनाओं को प्रदर्शित करता है। महाकाल इन तीनों के स्वामी हैं
समयचक्र भगवान भोले नाथ के के अधीन है
भगवान आशुतोष ही इस सृष्टि में काल को नियंत्रित करते हैं और इसी कारण उन्हें महाकाल कहा गया है.