बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

8 जून, दिन मंगलवार और खुल जाएगा भक्तों के लिए महावीर मंदिर का कपाट, बदल गया है दर्शन का नियम, पढ़िए पूरी खबर

8 जून, दिन मंगलवार और खुल जाएगा भक्तों के लिए महावीर मंदिर का कपाट, बदल गया है दर्शन का नियम, पढ़िए पूरी खबर

पटना : लॉकडाउन 5.0 लागू होने के बाद अब 8 जून से पटना के मंदिर भी खुल जाएगा. पटना का महावीर मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए अब आपको ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी.

महावीर मंदिर पटना के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया है कि महावीर मंदिर फिजिकल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन के साथ दर्शन-पूजा और प्रसाद के लिए ऑनलाइन बुकिंग की तैयारी में है.  मंदिर प्रशासन ने योजना बनाई है कि जिस तरह तिरुपति  और उज्जैन में ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शन या भष्म आरती में शामिल होने का मौका मिलता है वैसे ही निशुल्क व्यवस्था यहां भी लागू होगी.

ऑनलाइन दर्शन मंदिर के वेबसाइट mavirmandirpatna.org पर बुकिंग होगी. महावीर मंदिर के मोबाइल नंबर 9334468400 पर कॉल करके या वाट्सएप पर बुकिंग से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.

दर्शन के लिए भक्तों को डेट और टाइम बी ऑनलाइन ही जेनरेट होगा. स्लॉट वाइज भक्तों को दर्शन का मौका दिया जाएगा. एक दिन में कुल 32 स्लॉट होंगे इस प्रकार दर्शन के लि 16 घंटे मंदिर खुले होंगे. इसके साथ ही बुकिंग एक दिन पहले करानी होगी.

Suggested News