बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महावीर मंदिर की तरफ से संचालित महावीर पारामेडिकल ट्रेनिंग संस्थान को आर्यभट्ट विवि से डिग्री कोर्स के लिए मिली मान्यता

महावीर मंदिर की तरफ से संचालित महावीर पारामेडिकल ट्रेनिंग संस्थान को आर्यभट्ट विवि से डिग्री कोर्स के लिए मिली मान्यता

पटनाः महावीर मंदिर की तरफ से संचालित और महावीर वात्सल्य परिसर में चल रहे  महावीर पारामेडिकल ट्रेनिंग एंड रिसर्च संस्थान में डिप्लोमा कोर्स के बाद अब डिग्री कोर्स की भी मान्यता मिल गई है।आर्यभट्ट ज्ञान विवि से 2019 सत्र से हीं डिग्री कोर्स चलाने की मान्यता दी गई है।अब इस संस्थान में साढ़े चार सालों में BPT,BMLT कोर्स की पढ़ाई एवं प्रशिक्षण कराई जाएगी।महावीर वात्सल्य में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संस्थान के निदेशक डॉ राजीव कुमार ने यह जानकारी दी।

संस्थान के अपर निदेशक डॉ वाणी चंद्रशेखर ने बताया कि इसमें कुल 40 सीटों पर नामांकन की अनुमति मिली है।जिसमें से संस्थान 10 फीसदी गरीब छात्रों को मुफ्त में डिग्री देगी।साथ हीं बाकी छात्रों से भी न्यूनतम राशि फीस के रूप में ली जाएगी।महावीर वात्सल्य अस्पतला के निदेशक डॉ एस.एस.झा ने बताया कि आज की तारीख में फिजियोथेरेपी और लैब टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है।अब इस संस्थान को डिग्री कोर्सकराने की मंजूरी मिल गई है।

वहीं एएनएम नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्या डी रानी ने बताया कि इस संस्तान में पांच सीट विधवाओं के लिए रिजर्व रखा गया है।उन्होंने बताया कि इस संस्थान में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी बहुत जल्द शुरू होगी।इसको लेकर प्रयास जारी हैं.

संवाददाता सम्मेलन की शुरूआत न्यायमूर्ति उदय सिन्हा ने की,इस मौके पर डॉ शिल्पी,डॉ वीणा मिश्रा,डॉ मनोरमा,डॉ सोमा झा समेत कई चिकित्सक मौजूद थे।

Suggested News