बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महिला के पेट में अचानक से हुआ दर्द, डॉक्टर ने निकाला 24 किलो का ट्यूमर

महिला के पेट में अचानक से हुआ दर्द, डॉक्टर ने निकाला 24 किलो का ट्यूमर

Desk: मेघालय के डॉक्टर्स ने मेडिकल क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है. यहां के वेस्ट गारो हिल्स जिले के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक महिला के पेट से 24 किलो का ट्यूमर निकाला. 

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईस्ट गारो हिल्स जिले के जामगे गांव की रहने वाली 37 वर्षीय महिला को अचानक पेट में तेज दर्द उठा. 29 जुलाई को उन्हें तूरा प्रसुति एवं बाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की अधीक्षक डॉ इसिल्डा संगमा ने बताया की तीन अगस्त को दो गायनकोलॉजिस्ट समेत डॉक्टर्स की एक टीम ने महिला का ऑपरेशन किया जो तीन घंटे तक चला. मरीज की हालत अभी ठीक है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. 


ट्यूमर को फिलहाल बायोप्सी के लिये भेजा गया है जिससे पता चल सके कि इसमें कैंसर तो नहीं. वहीं, मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने इस सफल ऑपरेशन को लेकर डॉक्टर्स को बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “तूरा जिला प्रसुति एवं बाल अस्पताल (डीएमसीएच) के डॉक्टर्स ने ईस्ट गारो हिल्स की रहने वाली महिला के पेट से 24 किलो का ट्यूमर निकाला. मैं डॉ. विंस मोमिन और टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिये बधाई देता हूं.


Suggested News