वैशाली... हाजीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां पुलिस को एक अपह्त बच्चे को बरामद करने में सफलता मिली है। बता दें कि महनार के बहलोलपुर गांव से अपहृत बच्चा को महनार पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बच्चे को नालंदा जिले से बरामद किया है। इस कार्रवाई के बाद से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है।
बताया जाता है कि महनार के बहलोलपुर गांव से विगत दिनों एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद उसके परिजनों ने महनार पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नालंदा जिले के अस्थांवा गांव से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। कार्रवाई में अपहरणकर्ता ने चार लोगो को गिरफ्तार भी किया था।
गौरतलब है कि बच्चे को अपहरण करने के बाद बदमाशों ने उसे डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने बच्चा समेत सभी अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।