बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महुआ में चैकिंग के दौरन पुलिस ने 21 किलो चांदी और 800 ग्राम सोना पकड़ा, हो रही अग्रिम कार्रवाई

महुआ में चैकिंग के दौरन पुलिस ने 21 किलो चांदी और 800 ग्राम सोना पकड़ा, हो रही अग्रिम कार्रवाई

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान हो रहा है। 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी 15 जिलों में चैकसी बरती जा रही है। चुनाव वाले जिलों में बाहर से आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा बलों की ओर से सघन वाहनों की चैकिंग की जा रही है ताकि असमाजिक तत्वों की ओर से मतदान में कोई व्यवधान न हो सके। 

इस बीच महुआ में चुनाव के दिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 21 किलो चांदी और 8 सौ ग्राम सोना पकड़ा गया है। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस चुनाव वाले क्षेत्र में आने-जाने वालों के उपर पैनी नजर बनाए हुए हैं, इसी को लेकर पुलिस ने जब महुआ में वाहन को तेजी में जाते हुए देखा तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब वाहन रोकने को बोला और वाहन दिखाने को बोला। पहले तो वाहन दिखाने से आनाकानी की, लेकिन जब दबाव बनाया तो गाड़ी से 21 किलो चांदी और 8 सौ ग्राम सोना पकड़ा गया है। 


Suggested News