बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा कार्यवाही: प्रश्नकाल का उत्तर वाला फंसा पेंच, हुजूर हम जेल से आते हैं सदन, तब अध्यक्ष ने पूछा आपका PA बाहर रहता है कि नहीं..फिर....

विधानसभा कार्यवाही: प्रश्नकाल का उत्तर वाला फंसा पेंच, हुजूर हम जेल से आते हैं सदन, तब अध्यक्ष ने पूछा आपका PA बाहर रहता है कि नहीं..फिर....

पटना। आज सदन की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में का ऑनलाइन उत्तर वाला पेंच तब फंस गया जब एक माननीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा की हुजूर हमको ऑनलाइन उत्तर नहीं मिल रहा है। मेरे प्रश्न का जवाब मंत्री जी पढ़ दें । तब अध्यक्ष ने काह  कि उत्तर मेरे पास तो आया हुआ है। आप निकाल क्यों नहीं लेते हैं।  विधायक ने तपाक से जवाब देते हुए कहे कि हुजूर हम जेल से सदन की कार्यवाही में भाग लेने आते हैं तब अध्यक्ष ने पूछा आप तो जेल से आते हैं लेकिन आपका पीए कहां रहता है ,बाहर रहता है न .....सदन में हंसी का फव्वारा फूट पड़ा,

इस पर विधायक ने कहा कि पीए की नियुक्ति भी नई हुई है, वह पूरा काम अभी समझ नहीं सका है।

दरअसल विधायक ने शिक्षा मंत्री से सवाल किया था, जिसमें शिक्षा मंत्री ने साफ कि इसमें महाविद्यालय प्रबंधन और प्राचार्य के बीच विवाद रहने के कारण 2008 से 2013 का अनुदान बीएसईबी ने नहीं दिया। उक्त विवाद के समाधान के बाद 2019 में महाविद्यालय का फिर से निबंधन किया गया और 2013-15 का अनुदान राशि जारी किया गया

Suggested News