बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दुबई में फंसे झारखंड के 26 मजदूरों की हुई वतन वापसी, चेहरे पर दिखी मुस्कान

दुबई में फंसे झारखंड के 26 मजदूरों की हुई वतन वापसी, चेहरे पर दिखी मुस्कान

GIRIDIH : दुबई में फंसे झारखंड के 26 मजदूरों की सकुशल वतन वापसी शनिवार हुई हैं. दुबई के अबू धाबी में गिरिडीह जिले, बोकारो व हजारीबाग के 26 मजदूर बुरी तरह से फंस गए थे. इन मजदूरों ने प्रवासी ग्रुप के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से वतन वापसी कराने की गुहार लगाई थी. 

सभी मजदूर एनसीसी कंपनी में सप्लायर में काम कर रहे थे. लेकिन पिछले चार महीने से इनको कोई वेतन नहीं दिया जा रहा था. तनख्वाह मांगने पर तरह-तरह की धमकियां दी जा रही थी. सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद करके रखा गया था और महज एक समय खाना दिया जा रहा था. पास में एक रुपये नहीं था और खाने के लाले पड रहें थे. 

परेशान मजदूरों ने एक प्रवासी ग्रुप के माध्यम से भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई थी और भारत के विदेश मंत्री के नाम से संदेश भेजा था. प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने इन मजदूरों से बात कर उन्हें वतन वापसी कराने के लिए मिडिया के माध्यम से सरकार से वतन वापसी की गुहार लगायी थी. 

दुबई के अबू धाबी से वतन वापसी करनेवाले मजदूर गिरिडीह जिले के बगोदर,हजारीबाग जिले के भी मजदूर हैं. 

गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News