पटना में निर्माणाधीन सचिवालय फ्लैट पर बड़ा हादसा, पेड़ बना श्रमिक की मौत का कारण

पटना में निर्माणाधीन सचिवालय फ्लैट पर बड़ा हादसा, पेड़ बना श्रमिक की मौत का कारण

पटना. राजधानी पटना में एक पचास वर्षीय युवक की मौत पेड़ की टहनी गिरने से हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन सचिवालय कर्मियों के फ्लैट एच ब्लॉक के निर्माण कार्य में लगा था. यूपी के औरंगाबाद के रहने वाले सतवीर सिंह उर्फ़ काका की मौत विशाल वृक्ष की टहनी गिरने से हो गई है.

दरअसल सचिवालय कर्मियों के रहने के लिए फ्लैट निर्माण का कार्य यहाँ हो रहा है.  मृतक व्यक्ति वहीं कार्य करता था. इसी दरम्यान ये घटना हुई. घटना की सूचना पर प्रोजेक्ट में जुटे कर्मियों ने घायल युवक सतवीर सिंह को पटना के बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान कर्मी को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.

वही प्रोजेक्ट कंपनी के कर्मियों ने उसके शव को यूपी उनके परिजनों को सौप दिया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. 


Find Us on Facebook

Trending News