बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ा हादसा होने से टला : ईंट लदे ट्रैक्टर से टकराई पैसेंजर ट्रेन, इंजन के चार पहिया ट्रैक से उतरे, कोई हताहत नहीं

बड़ा हादसा होने से टला : ईंट लदे ट्रैक्टर से टकराई पैसेंजर ट्रेन, इंजन के चार पहिया ट्रैक से उतरे, कोई हताहत नहीं

जहानाबाद. पटना-गया रेलखण्ड के मुठेर गांव के समीप यात्री ट्रेन और ईंट लदा ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गयी. इसमें ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये. वहीं ट्रेन के इंजन के चार पहिया ट्रैक से उतर गये. इस हादसे में ट्रेन में सवार यात्री बाल-बाल बच गये हैं. इसकी सूचना मिलने पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वहीं डाउन लाइन का परिचालन बाधित हो गया है.

दरसअल, बेलदारीचक के पास लिंक रोड है, जहां से ट्रैक्टर रेल पटरी से होकर गुजर रहा था. वहां समपार फाटक नहीं होने के कारण चालक गाड़ी लेकर सीधे पटरी पर आ पहुंचा. सामने से आती ट्रेन उसे टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई. ट्रैक्टर का इंजन फंसने के कारण ट्रेन असन्तुलित हो गई और उसका दो पहिया पटरी से उतर गया.

ट्रेन चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया. सूचना पर दानापुर से रेलवे अधिकारियों की टीम धटनास्थल के लिए रवाना हो गईं है. बताया जा रहा है कि ट्रैकर चालक कूदकर भाग निकला. वहीं इस हादसे की वजह से डाउन लाइन का परिचालन बाधित हो गया है.


Suggested News