जमुई में बड़ा हादसा, चाय दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, सात दुकान जलकर राख

JAMUI: जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड में सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे सिकंदरा मुख्य चौक के समीप एक चाय दुकान में रखे सिलेंडर में चाय बनाने के दौरान आग लग गई। जिसके कारण चाय दुकान सहित सात दुकान जलकर खाक हो गए। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित अपने चाय के दुकान पर पहुंचा।
इस दौरान चाय बनाने को लेकर गैस चूल्हा में आग लगाते ही गैस के छोटे सिलेंडर में लीक रहने के कारण आग लग गई। जिसमें चाय दुकानदार झुलस गया। आग की लपेट तेज होने के कारण बगल के सटे सैलुन, आलू, मिठाई व फूल की दुकान सहित सात दुकान जल कर राख हो गयी। आग लगने के कारण गैस का छोटा सिलेंडर ब्लास्ट भी कर गया।
आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी गई। मिनी दमकल वाहन के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक सात दुकान जलकर राख हो गई और लाखों का नुकसान हो गया। वहीं सिकंदरा थाने की सूचना के बाद जमुई से 2 मिनी दमकल वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जमुई से प्रवीण दुबे की रिपोर्ट