बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में बाल श्रम उन्मूलन के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, बाल श्रमिक आयोग ने मुक्त कराया बाल श्रमिक

भागलपुर में बाल श्रम उन्मूलन के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, बाल श्रमिक आयोग ने मुक्त कराया बाल श्रमिक

भागलपुर. बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं जिला पदाधिकारी भागलपुर के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए शुक्रवार को विशेष धावा दल का संचालन किया गया। बाल श्रम उन्मूलन हेतु गठित धावा दल ने भागलपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सक्षम रेस्टॉरेंट, जेल रोड , तिलकामांझी एवं माँ लक्ष्मी छोले भटूरे एवं पुलाओ दुकान, तिलकामांझी, भागलपुर में छापेमारी की जहां एक - एक बाल श्रमिक कार्यरत पाया गया जिसे विमुक्त कराकर मेडिकल जांचोपरांत बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित किया गया.

आदेश से विमुक्त बाल श्रमिक को बाल गृह भागलपुर भेज दिया गया है। विमुक्त बाल  श्रमिक के पुनर्वास हेतु सभी प्रकार के योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। दोषी नियोजक/दुकान मालिक क्रमशः अजय कुमार सिंह एवं सुनील पासवान के विरुद्ध तिलकामांझी थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 

बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जगदीशपुर मनोरंजन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नाथनगर अश्वनी राज,  श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सबौर अखिलेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शाहकुंड अशोक कुमार पांडेय एवं चाइल्ड लाइन सदस्य राजदेव मंडल को लेकर धावा दल का गठन किया गया था। इस दल ने भागलपुर शहरी क्षेत्र के  दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया। लगातार हो रही कार्रवाई से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के बीच डर का माहौल है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



Suggested News