बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखंड में दिल्ली मरकज में शामिल मलेशियाई युवती ने बनाया कोरोना का चेन, अब इस चेन से बढ़ रहा संक्रमण

झारखंड में दिल्ली मरकज में शामिल मलेशियाई युवती ने बनाया कोरोना का चेन, अब इस चेन से बढ़ रहा संक्रमण

NEWS4NATION DESK : देशभर में सबसे बाद में झारखंड आए कोरोना वायरस से 16 दिनों में 32 संक्रमित हो गए हैं। संक्रमण की इस चेन बनने के पीछे तीन बड़े कारण बताये जा रहै। 

इनमें सबसे पहला और बड़ा कारण दिल्ली मरकज से हिंदपीढ़ी आई धर्मप्रचारक मलेशियाई युवती है। इस मलेशियाई युवती के कारण 18 संक्रमित हैं। इनमें रांची के 17 और सिमडेगा का एक युवक हैं। 

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मलेशियाई युवती से बनी कोरोना की चेन के कारण एक-एक कर लोग संक्रमित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मलेशियाई युवती ने पहले हिंदपीढ़ी के लोगों को संक्रमित किया। जब वह हिंदपीढ़ी में ठहरी हुई थी तो सिमडेगा का एक युवक समेत 9 लोग भी उससे मिले थे। 

बाद में पॉजिटिव मिला सिमडेगा का वह युवक लोहरदगा के बलसोकरा व चान्हो में कुछ लोगों से मिला था। जिसके बाद संपर्क में आए लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

वहीं झारखंड में कोरोना के चेन बनाने में बांग्लादेश के ढाका से तब्लीगी जमात के जलसे से लौटे तीन दंपती और आसनसोल, बनारस, मुंबई से लौटे युवक शामिल हैं।

Suggested News