बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आंगनबाड़ी सेविका बहाली की शिकायत करना माले नेता को पड़ा महंगा, गोली मारकर हत्या

आंगनबाड़ी सेविका बहाली की शिकायत करना माले नेता को पड़ा महंगा, गोली मारकर हत्या

भागलपुर : जिले में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आए दिन अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखते हुए मर्डर, गोलीबारी, छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर के खरीक के बगड़ी गांव की है. जहां शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने माले नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. 

मृतक की पहचान जवाहर यादव (35 वर्ष )के रूप में की गई है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. हत्या की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि गांव में सेविका के पद पर गांव के ही साकेत यादव की पत्नी बबीता देवी का चयन हुआ था और उसी पद के लिए  जवाहर के भावज ने भी अप्लाई किया था पर उसका चयन नहीं हो पाया था.  इसके बाद उन्होंने गलत ढंग से बहाली का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच की गई और उस बहाली को चार-पांच दिन पहले उस रद्द कर दिया गया था. इसी बात से साकेत यादव खफा हो गया और जवाहर की हत्या कर दी. 



Suggested News