बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो दिवसीय मलिका फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्जीबिशन पटना में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना

दो दिवसीय मलिका फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्जीबिशन पटना में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना

PATNA : देश के विख्यात परिधानों के निर्माता के डिजाइनर कपडे और आकर्षक ज्वैलरी के रेंज के साथ पटना के होटल लेमन ट्री में दो दिवसीय मलिका एग्जीबिशन की विधिवत शुरुआत हुई। यह प्रदर्शनी पूरी तरह निःशुल्क है। फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्जीबिशन मंगलवार और बुधवार को 12 बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक उपभोक्ताओं के लिए एग्जीबिशन रोड पटना स्थित होटल लेमन ट्री में खुला रहेगा। 40 स्टाइलिश स्टौलों पर उत्पादों के विभिन्न रेंज पटना वासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हैं।

 एग्जीबिशन का लोकार्पण करते हुए प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉक्टर सारिका राय ने कहा कि मलिका एग्जीबिशन पटना वासियों के लिए एक सुखद अहसास के रूप में है जहां से अपनी क्रयशक्ति के अनुसार एक उपभोक्ता स्तरीय आइटम के रेंज की खरीदारी कर सकते हैं | 

विभिन्न ब्रांड के आकर्षक रेंज के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए आयोजक ने बताया कि अबतक मलिका फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन अपने 13 संस्करण का सफल प्रदर्शन देशव्यापी स्तर पर कर चुका है। सराहनीय प्रयास एवं रेंज के कारण उपभोक्ताओं के लिए यह प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित हो रही है। उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न आइटम के रेंज रखे गये हैं ताकि  लोगों को खरीदने में आसानी हो| 

आयोजिका प्रतिमा सबलोक ने बताया कि वर्तमान समय के उपभोक्ताओं की पसंद व्यापक स्तर पर है और उसके लिए हम हमेशा तैयार रहते हैं ताकि आधुनिक तकनीक के जमाने में उपभोक्ताओं की पसंद का खास ख्याल रखा जा सके।

ज्वैलरी रेंज के बारे में बताते हुए आयोजक प्रतिमा ने यह भी बताया कि नख से सिख तक श्रृंगार की श्रृंखला का महत्व मांगलिक वेला में बढना स्वाभाविक है| अतः इस प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे गागर में सागर की अनुभूति उपभोक्ताओं को होगी| 

Suggested News