बंगाल में सियासत के लिए तैयार हैं तेजस्वी, आज ममता से होगी मुलाकात

पटना। बिहार में राजद को नंबर वन पार्टी बनाने के बाद अब तेजस्वी यादव का पूरा ध्यान बंगाल चुनाव पर लग गया है। जिसमें वह आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकती हैं। जहां वह टीएमसी और राजद के गठबंधन को अंतिम रूप देने को लेकर चर्चा कर सकते हैं। 

असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए तेजस्वी यादव रविवार दोपहर को कोलकत्ता पहुंचनेवाले हैं, जहां बताया जा रहा है कि शाम चार बजे उनकी ममता बनर्जी से मुलाकात होगी। जिसमें पश्चिम बंगाल में चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर वह बात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि राजद ने बंगाल के चार सीटों पर चुनाव लड़ने की चाहत जताई है. जिसके लिए  वह ममता बनर्जी से बात करेंगे।

इससे पहले असम पहुंचे तेजस्वी यादव ने कामख्या मंदिर में पूजा अर्चना की और देश के लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी असम में चुनाव लड़न के लिए पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही वह इस संबंध में आगे की घोषणा करेंगे