BIHAR NEWS : मनचलों ने की जीविका दीदी के साथ दुष्कर्म की कोशिश, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

NAWADA : जिले के अकबपुर थाना क्षेत्र के इटमा गांव की दलित महिला बुधवार को जाके देवीपुर गांव से जीविका समूह की बैठक कर कर लौट रही थी. इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने गांव के पुल के पास उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए दुष्कर्म करने प्रयास किया. जीविका दीदी ने इस घटना को लेकर बृहस्पतिवार को अकबरपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीडिता ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि वह जीविका दीदियों के साथ बैठक कर जाके देवीपुर गांव से अपने गांव इटमा लौट रहे थी. तभी गांव के पुल पर बैठे इंद्रदेव सिंह का पुत्र शत्रुघ्न सिंह अपने कुछ शरारती दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. वह हमें देख कर गलत ढंग से इशारा करते हुए फब्तियां कसने लगा.
जब मैंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने हमारे साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर ग्रामीणों के आने के बाद हमारी इज्जत लूटने से बच गयी. इस घटना को लेकर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इधर अकबरपुर थानाध्यक्ष सरोज अख्तर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नवादा से अमन कुमार सिन्हा की रिपोर्ट