बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में अब सरकार गिराएंगे मांझी : CM नीतीश कुमार के बयान पर बोले मांझी- अगर यहां राज्यसभा नहीं मिला तो दूसरे जगह मिलेगा

बिहार में अब सरकार गिराएंगे मांझी  :  CM नीतीश कुमार के बयान पर बोले मांझी- अगर यहां राज्यसभा नहीं मिला तो दूसरे जगह मिलेगा

PATNA/NEW DELHI : बिहार में राज्यसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बिहार सरकार को खुली चेतावनी दे दी है। मामला राज्य सभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। जिसमें आज बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वह मांझी की पार्टी को कोई भी सीट नहीं देंगे। जिसके बाद अब मांझी ने साफ साफ कह दिया है कि अगर यहां नहीं मिला, तो दूसरी जगह मिलेगा।   

नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने उनसे आग्रह किया था कि राज्यसभा चुनाव में हमें भी भागीदारी दी जाए। जिस पर  उन्होंने कहा था कि सभी को एडजस्ट करना है। इसके बाद भी हमने कहा था कि हमे प्राथमिकता दी जाए। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। अब हमारे पास दूसरे विकल्प भी हैं। अगर वहां नहीं मिला है, तो दूसरी जगह मिलेगा।

सरकार से गठबंधन तोड़ने के संकेत

जिस तरह से जीतन राम मांझी ने आज राज्यसभा सीट के लिए दूसरे के पास जाने की कही है। उसके बाद उन्होंने  लगभग साफ कर दिया है कि अगर उन्हें एक टिकट नहीं दी जाती है तो मौजूदा नीतीश सरकार से अपना समर्थन वापस लेने से भी परहेज नहीं करेंगे। साथ ही गठबंधन से भी अलग हो जाएंगे। हालांकि मांझी के समर्थन वापसी के बाद भी मौजूदा सरकार पर कोई खतरा नहीं है। क्योंकि भाजपा और जदयू के पास पहले से ही सरकार के लिए पर्याप्त बहुमत है। बता दें कि आज मांझी के द्वारा राज्यसभा में एक सीट की मांग पर नीतीश कुमार ने साफ कह दिया था कि उनका काम मांगना है, जरुरी नहीं है कि उसे माना जाए



Suggested News