बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मनोज तिवारी का बड़ा बयान कहा- पूर्ण बहुमत से NDA की सरकार बनना तय

मनोज तिवारी का बड़ा बयान कहा- पूर्ण बहुमत से NDA की सरकार बनना तय

DESK कैमूर और रोहतास जिले में जनसंपर्क करने के बाद मनोज तिवारी ने कहा वहां की जनता पूर्ण बहुमत से NDA की सरकार को फिर से ला रही है. बिहार को विकास की तरफ ले जाना चाहती है कैमूर के साथ पुरे बिहार की जनता. मनोज तिवारी ने कहा बिहार की जनता बिना एक भी वोट इधर उधर दिए नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार को फिर से ला रही है.नीतीश कुमार की जनसभा में हुए चप्पल कांड पे मनोज तिवार ने विपक्ष का गुस्सा बताया कहा महागठबंधन का पर्दा फाश हो रहा है. उनकी सच्चाई सबके सामने निकल कर आ रही है. जान की धमकी देने का आरोप लगते हुए मनोज तिवारी ने कहा महागठबंधन किस बात का परिचय देना चाहती है. चिराग पासवान के मामले पर मनोज तिवारी ने कहा वो खुद अलग होकर निर्दलीय लड़ना चाहते थे हमने उन्हें अपनी पार्टी से नही निकला.

तेजस्वी यादव के द्वारा नरेन्द्र मोदी से पूछे गये 11 सवाल का जवाब देते हुए कहा एम्स, आईआईएम , दिग्घा पुल, अटल सेतु पुल, छपरा आरा सेतु पुल तमाम चीजों को गिनाते हुए कहा ये सब आया तो सभी चीजें भी आएंगी. विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा उन्हें सिर्फ बातें बनाने आता है और कुछ नही. 

शराबबंदी घोटाले के मामले में मनोज तिवारी ने चिराग पासवान पर प्रहार करते हुए कहा इन्होने ये मुद्दा पहले क्यों नही उठाया. आपको बता दें चिराग पासवान ने शराबबंदी घोटाले के मामले में नीतीश कुमार पर आरोप लगते हुए जांच की मांग की थे और कहा था नीतीश कुमार को घोटाले के जुर्म में जेल भेज कर रहेंगे. जिसके बाद मनोज तिवारी ने जवाब देते हुए कहा ये बात पहली क्यों नही उठाई गयी. अभी तक जांच हो कर मामला सामने रहता. नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार धांधली को लेकर जीरो टॉलरेंस है. चुनाव के पहले ये मुद्दा उठाया होता तो जांच गठित हो गई होती.उन्हें ये मुद्दा पहले उठाना चाहिए था.

Suggested News