बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंत्री नीरज कुमार ने विरोधियों की नीति पर उठाए सवाल, कहा-शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता और विकास इन्हें कतई नहीं सुहाता

मंत्री नीरज कुमार ने विरोधियों की नीति पर उठाए सवाल, कहा-शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता और विकास इन्हें कतई नहीं सुहाता

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रचार का शोर तो थम चुका है, लेकिन बयानबाजी अब भी जारी है। सोशल मीडिया के जरिए सत्ता पक्षा के नेता विरोधियों को घेरने का काई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस बीच ट्वीट पर कविता वाॅर भी शुरू हो गया है। मंत्री नीरज कुमार ने एक के बाद एक ताबड़तोड तीन कविता पढ़ डाले, जिनमें विरोधियों की नीति पर ही सवाल उठा दिया।

मंत्री नीरज कुमार ने कविता में कहा है कि शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता और विकास इन्हें कतई नहीं सुहाता है। इतना ही नहीं इस कविता में निजी सहायक मनीकांत यादव को अपने साथ रखने पर भी कविता के जरिए तंज कसा है। 

मंत्री नीरज कुमार ने लगातार तेजस्वी पर हमला करके तीसने और आखिरी चरण के मतदान से पहले जोरदार हमला बोला है। आपको बता दें कि नीरज कुमार लगातार तेजस्वी यादव को घेरने में लगे हैं, अब देखना है ये है कि उनके आरोपों की तलवार को जनता मतदान के दिन कितना धार देने का काम करती है। 



Suggested News