बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पेरिस ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने के करीब पहुंची मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में पहुंची

पेरिस ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने के करीब पहुंची मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में पहुंची

PATNA : एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतनेवाली भारत की पहली खिलाड़ी बनने के बाद अब मनु भाकर अपने तीसरे मेडल जीतने के करीब पहुंच गई है। मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग के तीसरे फाइनल में जगह बना ली है, जबकि तीरंदाजी में भारत की अंकिता भकत और धीरज की मिक्स्ड टीम कुछ ही देर में क्वार्टर फाइनल में खेलेगी।

शुक्रवार को पेरिस में चल रहे गेम्स में मनु ने 25 मीटर पिस्टल क्वालिफाइंग इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। उन्होंने 590 अंक हासिल किया। एक अन्य भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह 581 पॉइंट्स के साथ 18वें नंबर पर रही और टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं। इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 3 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे चेटोउरौक्स में होगा।

वहीं आर्चरी की मिक्स्ड कैटेगरी में भारतीय जोड़ी ने इंडोनिशिया पेयर को 5-1 से हराया। जिसके बाद ऑर्चरी में भी भारत की उम्मीदें बढ़ गई है। दूसरी तरफ हॉकी में भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू हो चुका है। हाफ टाइम तक भारत 2-1 की बढ़त पर है। अभिषेक और हरमनप्रीत ने एक-एक गोल किए।


Suggested News