बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वायु प्रदूषण के मामले में बिहार के कई शहर देश में सबसे खराब, पटना ने दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया

वायु प्रदूषण के मामले में बिहार के कई शहर देश में सबसे खराब, पटना ने दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया

PATNA : वायु प्रदूषण के मामले में बिहार के कई शहर देश भर में सबसे खराब स्थिति में हैं। हाल में जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। लेकिन पटना की स्थिति भी बेहतर नहीं है। पटना ने वायु प्रदूषण के मामले में नई दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को पटना का एक्यूआई लेवल 311, जबकि दिल्ली का 264 रिकॉर्ड किया गया है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब पटना की हवा दिल्ली से अधिक प्रदूषित रही। 

वायु प्रदूषण के मामले में देश में टॉप पर बिहार के शहर हैं। देश में टॉप पर बेतिया रहा। बेतिया का एक्यूआई लेवल 423, पूर्णिया का 418 और बेगूसराय का 400 रहा। इन शहरों में चलने वाली हवा बहुत खतरनाक हो गई है। लोग ऐसी हवा में सांस ले रहे हैं, जिसमें 10 गुना से अधिक महीन धूल-धुआं घुला है। 

पटना का बुरा हाल

बुधवार को पटना की हवा में पीएम 2.5 मानक से 10 गुना, जबकि पीएम 10 पांच गुना से अधिक रहा। इतना ही नहीं डीजल और पेट्रोल जलने से निकलने वाला कार्बन मोनो ऑक्साइड बढ़ा हुआ है। वायु प्रदूषण विशेषज्ञ रविरंजन सिन्हा के मुताबिक धूल-कण मानक अधिक बढ़ गया है।

पटना के वीआईपी इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित

चौंकानेवाली बात है कि पटना में वायु प्रदूषण को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें ईको पार्क के क्षेत्र को सबसे ज्यादा प्रदूषित बताया गया है। ईको पार्क इलाके को वीआईपी जो माना जाता है। यहां कई मंत्री, विधायकों का घर है। 

यहां  बुधवार को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के मुताबिक शाम 7.10 बजे ईको पार्क एरिया में एक्यूआई लेवल 330, वेटनरी कॉलेज के पास 322, तारामंडल के पास 303, गांधी मैदान के पास 299, दानापुर में 294 और पटना सिटी में 226 रिकॉर्ड किया गया।


Suggested News