बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 में कई क्रिकेट मैचों का हुआ आयोजन, जानिए किसे मिली शिकस्त, किसकी हुई जीत

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 में कई क्रिकेट मैचों का हुआ आयोजन, जानिए किसे मिली शिकस्त, किसकी हुई जीत

PURNIA:पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण जिला स्कूल के इतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर में खेली गई। पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में बैटमिटन,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल,शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता खेली गई थी। जबकि फुटबॉल प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर में खेली गई। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। हर वर्ष पनोरमा ग्रुप के द्वारा पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजित कर युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों को बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहे हैं। पूर्णिया जिला ही नहीं बल्कि आस-पास के सभी जिलों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ी विभिन्न खेलों के माध्यम से पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 में भाग ले रहे हैं। आज के अतिथि मनोहर कुमार, नंद किशोर सिंह, श्री मती स्वाति वैश्यंत्री, मुकेश कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गण गाकर और टास कर विधिवत खेल की शुरुआत किए।

आज हुए मुकाबलों का परिणाम 1. रायजिंग स्टार नेवालाल चौक बनाम मौलवी टोला क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। मौलवी टोला क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रायजिंग स्टार नेवालाल चौक ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें राजा कुमार ने 30 गेंदों में 41 रन, सतीश ने 37 गेंदों में 36 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया, मौलवी टोला क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश ने 3 विकेट, मोसिन ने 3 विकेट एवं शाहरुख ने 2 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 168 रनों का पीछा करते हुए मौलवी टोला क्रिकेट क्लब ने 16 ओवर 1 गेंद में आल आउट होकर मात्र 89 रन बनाए।  रायजिंग स्टार नेवालाल चौक ने यह मैच 78 रनों से जीत हासिल कर दुसरे चरण में प्रवेश किया। मौलवी टोला क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सेमस ने 24 गेद में 20 रन, तुसार ने 16 गेंदों 11 रन का योगदान दिया।

रायजिंग स्टार नेवालाल चौक की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीतीश कुमार ने 3 विकेट, संदीप ने 3 विकेट एवं चंदन कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किया। 2. कौशिक नगर क्रिकेट क्लब बनाम एस एस सी कनहरिया के बीच मुकाबला खेला गया। कौशिक नगर क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मनीष ने 19 गेंदों में 46 रन, भास्कर मिश्रा ने 18 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया। एस एस सी कनहरिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए हामिद ने 2 विकेट, जियाउर ने 2 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 126 रनों का पीछा करते हुए एस एस सी कनहरिया ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई। और कौशिक नगर क्रिकेट क्लब ने यह मैच 17 रन से जीत कर दुसरे चरण में प्रवेश किया। कुंदन कुमार ने 21 गेंदों में 37 रन, विश्वजीत ने 15 गेंदों 26 रन का योगदान दिया। कौशिक नगर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए निलेश झा ने 4 विकेट, भास्कर मिश्रा ने 2 विकेट प्राप्त किया।

3. इस्लाम नगर क्रिकेट क्लब बनाम विंटेज क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। विंटेज क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लाम नगर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 62 रन बनाए। जिसमें सुमित यादव ने 9 रन का योगदान दिया। विंटेज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सन्नी ने 3 विकेट, गौरव ने 3 विकेट, आशीष ने 2 विकेट एवं नसीर ने 2 विकेट प्राप्त किया। विंटेज क्रिकेट क्लब 63 रनों का पीछा करते हुए 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 66 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।इस जीत में गुलजार आलम ने नाबाद 17 गेंदों में 45 रन का योगदान दिया।इस्लाम नगर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए इस्तियाक ने 1 विकेट प्राप्त किया।

4. समाचार लिखे जाने तक मेलबर्न क्रिकेट क्लब बनाम जीत स्पोर्ट्स के बीच मुकाबला चलता हुआ। 28 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबला 1. द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी बनाम आनंदपुरी युवा क्रिकेट क्लब, 2. एम आर सी सी बनाम जी विजन, 3. पी सी सी बनाम पोस्टल क्रिकेट क्लब, 4. पॉलिटेक्निक क्रिकेट क्लब बनाम रायजिंग क्रिकेट क्लब बनमनखी के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे हैं सैयद जब्बार हुसैन, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, अनमोल कुमार सिन्हा, आदित्य कुमार सिंह, एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश थे। स्कोरर की भूमिका निभा रहे हैं अमित कुमार झा, मो जाहीद आलम एवं आदित्य कुमार सिंह। इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, श्री मती स्वाति वैश्यंत्री, मुकेश कुमार चौधरी, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, मो मंजर मोहशिम , सैयद जब्बार हुसैन , रितेश कुमार झा , एस एस सिंह गुड्डू।

Suggested News