बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मजबूत हो रहे अखिलेश : बीजेपी और बीएसपी पार्टी के कई नेताओं ने सपा कार्यालय पर पार्टी की सदयस्ता ली

मजबूत हो रहे अखिलेश : बीजेपी और बीएसपी पार्टी के कई नेताओं ने सपा कार्यालय पर पार्टी की सदयस्ता ली

PATNA : लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं द्वारा पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में यूपी में भी आज देश के विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग अखिलेश यादव से प्रेरित होकर अपने पूरे दल को सपा में विलय किया है। 

जिन दलों ने सपा में विलय की घोषणा की, उसमें आरएस प्रभात नेशनल जनरल सेक्रेटरी, शिव सिंह, पेंटालम मोहन दास, बैकुंठ नाथ यूपी प्रेजिडेंट, डॉ थॉमस केरल समेत जनता दल सेकलूर के हरियाणा, पंजाब की पूरी इकाई शामिल है।

इसके अलावा संजीव कठेरिया भाजपा नेता, रामवीर कठेरिया भाजपा नेता, हुकुम सिंह शाक्य, अनिल कठेरिया, अखिलेश कठेरिया, जयनारायण गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, सचिन वर्मा समेत कई भाजपा नेताओं ने सपा की सदयस्ता ली। भारतीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण राजभर ने अपने हजारों समर्थकों के साथ सपा को अपना समर्थन दिया। शोषित समाज पार्टी के राजकुमार गौतम अपने तमाम समर्थकों के साथ अखिलेश यादव पर विश्वास करते हुए अपना पूरा समर्थन इंडिया गठबंधन को दिया।

अखिलेश ने भाजपा को घेरा

इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अग्नि वीर व्यवस्था खराब है, बीजेपी ने जानबूझकर पेपर लीक कराए, दुनिया मे कहीं भी यूपी से ज्यादा पेपर लीक नहीं हुए होंगे। आज देश भर में महंगाई चरम पर है।

400 सीटों पर होगी हार

अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले 400 के पार जाने का नारा दे रहे हैं। लेकिन यह उनकी जीत के आंकड़े नहीं, बल्कि हार के हैं। पूरे यूपी के लोग तैयार है बीजेपी को हराने के लिए। इसलिए जो लोग  हमारे विचारधारा से जुड़ रहे हैं, हम उनका स्वागत करते हैं।

Suggested News