वैशाली डीएम, एसडीएम और एसडीपीओ सहित कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, प्रशासनिक महकमें में मचा हड़कंप

VAISHALI : दुनिया के साथ वैशाली में भी कोरोना अपना पैर तेजी से पसारता जा रहा है। वैशाली DM उदिता सिंह, SDM अरुण कुमार, हाजीपुर सदर SDPO सहित सुरक्षा गार्ड कोरोना संक्रमित हो गये हैं। जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
वैशाली में आज कोरोना के 20 केसेज सामने आएं हैं। वही यदि बिहार की बात करें तो आज कुल 1659 मामले राज्य में आएं है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले राजधानी पटना में है। पटना में कुल 1015 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज कोरोना के जो आंकड़े सामने आए है।
इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना के केसेज दोगुना हुए है। बता दें कि कल मंगलवार को पटना में 565 मामले सामने आए थे। वही बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 893 थी।
वैशाली से विकास महापात्रा की रिपोर्ट