बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ठंडा पड़ा बाजार : सरस्वती पूजा में एक दिन बाकी, लेकिन अभी भी 90 फीसद मूर्तियों की नहीं हो सकी है बिक्री

ठंडा पड़ा बाजार : सरस्वती पूजा में एक दिन बाकी, लेकिन अभी भी 90 फीसद मूर्तियों की नहीं हो सकी है बिक्री

BETIA : कोविड  प्रोटोकॉल के कारण स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद होने से मां सरस्वती के मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार काफी मायूस दिख रहे हैं । प. बंगाल के कोलकत्ता वर्धमान जिला से आये मूर्तिकार धान पाल ने बताया की कोचिंग संस्थान एवं स्कूल बंद रहने से सरस्वती पूजा के आयोजन पर काफी असर पड़ा है।

दस फीसदी बुकिंग भी नहीं

 पिछले साल 80 मूर्ति बनाये थे सभी बिक गई इस बार 55 बनाये है जिसमे मात्र 5 की बुकिंग हुई है लागत भी निकल पायेगा की नही संशय बना है । इस बार लोग अधिक संख्या में घर में ही पूजा के आयोजन कर रहे हैं, इसलिए उम्मीद है आज शाम व कल सुबह तक मूर्ति बिक जायेंगे। 

वहीं जिला प्रशासन के तरफ से भी बिना लाइसेंस के मूर्ति रख पूजा करने व डीजे बजाने पर पूरी तरह से करोना काल के कारण प्रतिबध लगाया गया है । वहीं स्कूल भी बंद है, जिसके कारण मूर्ति का बाजार पूरी तरह से ठंडा हो गया है। हालांकि मूर्तिकारों का मानना है सभी मूर्तियां बिक जाएंगी

Suggested News