मस्जिद में वृद्ध ने गला रेतकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहारशरीफ : नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मस्जिद में वृद्ध ने गला रेतकर आत्महत्या कर लिया. सुबह जब मजदूर मस्जिद में चल रहे निर्माण कार्य में काम करने गए तो मोतिउर रहमान (75) को खून से लथपथ पाया. 

उसके बाद तुरंत उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही बिहार थाना के सब इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम सदर अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया.


Nsmch
NIHER

मृतक के दामाद मोहम्मद अनीस का कहना है कि सुबह में वह घर से निकले थे, नमाज के बाद उनका शव मस्जिद के निर्माणाधीन दूसरे तल्ले पर पाया गया. 

उन्होंने बताया कि ये पिछले दिनों कोलकाता में काम करते थे. कुछ माह पहले ही बिहारशरीफ आए थे. इधर, बिहारशरीफ नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर गुलरेज अंसारी का कहना है कि इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. इस कारण इन्होंने आत्महत्या कर ली होगी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.