बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अलर्ट जारी होने के बाद बिहार के इस जिले में मास्क और सेनेटाइजर गायब, विशेष टीम का गठन

अलर्ट जारी होने के बाद बिहार के इस जिले में मास्क और सेनेटाइजर गायब, विशेष टीम का गठन

MUZAFFARPUR : कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी किये अलर्ट के बाद मुज़फ्फरपुर में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी का गोरखधंधा जोरों पर है. 

सूचना मिलने के बाद कालाबाजारी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरपुर द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो टीम प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त दुकानदारों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करेगी. यह बातें मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह ने कही. 

सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह ने कहा की जानकारी मिली है कि मार्केट में मास्क और सेनेटाइजर नही मिल रहा है. उन्होंने कहा की गलत तरीके से इसकी बिक्री नहीं हो या डुप्लीकेट सामानों के बिक्री की भी होगी तो इसकी जाँच की जाएगी. उन्होंने कहा की दोषियों को बख्शा नही जाएगा. 

बताया जा रहा है की कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बाद मुज़फ़्फ़रपुर दवा व्यवसायी मंडी में मास्क और सेनेटाइजर गायब हो हो गया है. आम लोगों को मास्क और सेनेटाइजर नहीं मिल रहा है. 

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News