बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना के रोकथाम को लेकर मास्क वितरण पर 3.80 करोड़ रुपये होंगे खर्च, आमलोगों को दिया जायेगा दो मास्क

कोरोना के रोकथाम को लेकर मास्क वितरण पर 3.80 करोड़ रुपये होंगे खर्च, आमलोगों को दिया जायेगा दो मास्क

Patna : कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर आमजनों को मास्क वितरण के लिए सरकार द्वारा 3.80 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की स्वीकृति दी गई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी किया गया है। 

सरकार के अपर सचिव राजीव कुमार की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 के मद्देनजर सभी जिला दंडाधिकारी को उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारियों को मास्क नहीं पहनने वालों से पचास रुपये जुर्माना वसूल किया जाना है। वहीं दंडित लोगों को मास्क वितरण किया जाना है 

राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अन्तगर्त संधारित कोरोना उन्मूलन कोष से जिला में व्यय किये जाने का निर्णय लिया गया है। मास्क क्रय करने के लिए सभी जिला पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर आमजनों को मास्क जीविका एवं अन्य स्वंय सहायता समूह से 25 रुपये की दर से क्रय कर दंडित किया जाने वाले व्यक्ति को दो मास्क उपलब्ध करायेंगे। 

वहीं इस राशि का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग सभी संबंधित जिले के जिला पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।  




Suggested News