औरंगाबाद. मदनपुर में 5 घरों में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। मदनपुर प्रखंड के हसन वार गांव में आज एक घर में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते पांच घरों को अपनी चपेट में ले ली। इससे घर में रखे सभी सामग्री जलकर राख हो गई। हालांकि आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल सका है।
हसन वार गांव निवासी व पूर्व उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव ने बताया कि गांव के सिद्धि यादव घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पांच घरों को यह आग अपनी चपेट में ले ली। उन्होंने बताया कि गांव के सिद्वि यादव के फूस व खपड़ैल के 3 घर व नरेश यादव के फूस व खपड़ैल के एक घर और सुरेश यादव के फूस के एक घर आग की चपेट में आ गया। इसमें घर में रखे अनाज खटिया व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।
इस दौरान दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई, परंतु गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह से काबू पा लिया। साथ ही पीड़ित व्यक्तियों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।