बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में छह घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

कटिहार में छह घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के बालू टोला में बुधवार की देर रात्रि भीषण आग लगी .बुधवार की रात्रि तकरीबन 9:30 बजे बालू टोला में सभी सो रहे थे कि अचानक भुस्कारी मंडल के घर से आग की लपटें उठने लगी . जब तक लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक करके आधा दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया .

 गांव में लोगों की चीख पुकार मच गई. वहीं घर में सो रहे लोग किसी तरह जान बचाकर निकले .  स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुरसेला पुलिस को दी . सूचना मिलते ही कुर्सेला पुलिस मिनी दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई परंतु मिनी दमकल से आग बुझा पाना मुश्किल हो रहा था . जिसके बाद कटिहार से बड़ा दमकल बुलाया गया .

दमकल विभाग ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया . इस अगलगी में भुस्कारी मंडल , कुषमा देवी , पांचू मंडल, हिरालाल मंडल, विलास मंडल , दिनेश यादव तथा उदय यादव का घर सहित घर में रखा सामान , अनाज , कपड़े सहित घर में रखे नगद रूपये जलकर खाख हो गया .  इस अगलगी में 3 लाख की अनुमानित क्षति का अंदाजा लगाया जा रहा है .

Editor's Picks