कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के बालू टोला में बुधवार की देर रात्रि भीषण आग लगी .बुधवार की रात्रि तकरीबन 9:30 बजे बालू टोला में सभी सो रहे थे कि अचानक भुस्कारी मंडल के घर से आग की लपटें उठने लगी . जब तक लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक करके आधा दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया .
गांव में लोगों की चीख पुकार मच गई. वहीं घर में सो रहे लोग किसी तरह जान बचाकर निकले . स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुरसेला पुलिस को दी . सूचना मिलते ही कुर्सेला पुलिस मिनी दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई परंतु मिनी दमकल से आग बुझा पाना मुश्किल हो रहा था . जिसके बाद कटिहार से बड़ा दमकल बुलाया गया .
दमकल विभाग ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया . इस अगलगी में भुस्कारी मंडल , कुषमा देवी , पांचू मंडल, हिरालाल मंडल, विलास मंडल , दिनेश यादव तथा उदय यादव का घर सहित घर में रखा सामान , अनाज , कपड़े सहित घर में रखे नगद रूपये जलकर खाख हो गया . इस अगलगी में 3 लाख की अनुमानित क्षति का अंदाजा लगाया जा रहा है .