बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में खुल रहे अडानी के सीमेंट फैक्ट्री का भारी विरोध, बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, सीएम नीतीश 29 को करेंगे शिलान्यास

नवादा में खुल रहे अडानी के सीमेंट फैक्ट्री का भारी विरोध, बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, सीएम नीतीश 29 को करेंगे शिलान्यास

NAWADA: नवादा में बिहार के मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व वारिसलीगंज में सीमेंट फैक्ट्री लगाने का विरोध होना शुरू हो गया है। 29 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारिसलीगंज बंद चीनी मिल की भूमि पर अडानी ग्रुप का अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे। लेकिन आज पूरे वारसलीगंज में जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है। जहां सीमेंट फैक्ट्री का लोग विरोध कर रहे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन दिन रात एक कर रहे है। उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए मगध आईजी क्षत्रनील सिंह, डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल सहित जिले के अन्य पदाधिकारी प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण कर चुके है और पटना से लेकर जिले के पदाधिकारियों का आने का सिलसिला जारी है। 

इसी बीच वारिसलीगंज संघर्ष मोर्चा के बैनर तले फैक्ट्री लगाने के विरोध में वारिसरीगंज बंद कराया गया है। बंद समर्थक बाजार का भ्रमण करते हुए दुकानदारों से बाल-बच्चों के भविष्य के लिए बंद में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। वहीं वारिसलीगंज थाना पुलिस बंद समर्थकों पर नजर रख रही है। 

बंद समर्थक सुबह से ही पटेल चौक, गुमटी रोड तथा जय प्रकाश चौक की लगभग सभी दुकानदार अपनी स्वेच्छा से दुकान बंद कर, बंदी का समर्थन करते दिख रहे हैं। वहीं सीमेंट फैक्ट्री की जगह कृषि अधारित फैक्ट्री लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई के वारिसलीगंज शाखा के तत्वाधान में वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks