बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मस्ती कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा ... ठगी की शिकार हुई अधिकतर हाई-फाई लड़कियां

मस्ती कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा ... ठगी की  शिकार हुई अधिकतर हाई-फाई लड़कियां

पटना : लोगों को मस्ती कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है. आरोप है कि नवरात्रिके दौरान होने वाले डांडिया नाइट्स के नाम पर लोगों से लाखों रुपये लेकर आयोजक फरार हो गए.  मिली जानकारी के अनुसार, यह आयोजन डांडिया रास फाइव के नाम पर दानापुर के सगुना मोड़ के पास आरसी वेस्टर्न मॉल में होने वाला था. इसके लिए पटना के कंकड़बाग़ समेत कई वीआइपी इलाकों में इसका प्रचार कर लोगों से मोटी रकम की उगाही की गई. जब निर्धारित तिथि, यानी 25 अक्टूबर को लोग आयोजन स्थल पर पहुंचे तो वहां कोई मौजूद नहीं था. लोगों पता चला कि यहां कोई भी डांडिया नाइट का आयोजन नहीं है, तब उन्हें ठगे जाने का पता चला और वे हंगामा करने लगे. बताया जा रहा है कि ठगी का शिकार हुए लोगों  में अधिकतर  हाई-फाई फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. इनमें अधिकतर लड़कियां हैं|

ठगी का शिकार हुई युवती अवनिशा और नेहा बताती हैं कि 22 तारीख को यह आयोजन था और उस दिन परमिशन नहीं मिलने की बात कह 25 तारीख को परमिशन मिलने की बात कह बुलाया गया था, लेकिन सब फर्जी निकला. सगुना मोड़ स्थित दानापुर थाना में इसकी शिकायत की गई तो पुलिस  मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. कार्ड में माही यादव और बिट्टू सिंह आयोजक हैं, जबकि राधिका सिंह, सुनील श्रीवास्तव और सम्राट सिंह का नाम भी लिखा हुआ है|

डांडिया नाइट में शामिल होने आए लोगों में शामिल प्रिया सिंह ने बताया कि टिकट के साथ बताई गई जगह पर पहुंचे, तब कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद हमलोगों को ठगे जाने का पता चला. सगुना  थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आयोजक कहां के हैं और कौन हैं| 

Suggested News