बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का असर, बिहार बोर्ड को मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच की ताऱीख बढ़ानी पड़ी

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का असर, बिहार बोर्ड को मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच की ताऱीख बढ़ानी पड़ी

PATNA: बिहार में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है. सरकार ने हड़ताल की वजह से मैट्रिक परीक्षा की कॉपी की मूल्यांकन की अंतिम तारीख में विस्तार किया है.

पहले कॉपी की जांच 5 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक समाप्त कर लेना था जिसे अब बढ़ाकर 22 मार्च कर दिया गया है. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है.

बिहार बोर्ड ने अपने आदेश में कहा है कि अब 22 मार्च तक हर हाल में मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लेना है।अगर इसके पहले भी कांपी जांच पूरा हो जा रहा है उसे समाप्त कर सूचित करना है।

बता दें कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल की वजह से इंटर-मैट्रिक परीक्षा में भारी परेशानी हुई।उसके बाद कॉपी जांच में बिहार बोर्ड काफी मशक्कत करनी पड़ी है।हालांकि बिहार बोर्ड दावा कर रहा है कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के बाद भी मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट समय से जारी होगा।

Suggested News