बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए छात्रों को फॉर्म भरने का एक मौका देने की मांग, MLC केदार पांडेय ने बोर्ड अध्यक्ष को लिखा खत

मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए छात्रों को फॉर्म भरने का एक मौका देने की मांग, MLC केदार पांडेय ने बोर्ड अध्यक्ष को लिखा खत

PATNA: मैट्रिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने के लिए वंचित छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने का एक अवसर प्रदान करने की मांग की गई है। बिहार विधान परिषद के सदस्य केदार नाथ पांडेय ने इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को पत्र लिखा है।

केदार नाथ पांडेय ने कहा कि हजारों छात्र जिनका पंजीयन 2020 की वार्षिक परीक्षा के लिए हुआ है वे अभी भी परीक्षा फार्म भरने से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सर्वर का डाउन होना और इनके अभिभावकों की गरीबी के कारण समय पर पैसे न जुटा पाना।

उन्होंने कहा कि यदि 2-3 दिनों के लिए एक बार तिथि का विस्तार कर दिया जाए तो ऐसे छात्रों के भविष्य के सामने जो प्रश्नचिह्न खड़ा है उसका समाधान हो जाएगा।

एमएलसी केदार नाथ पांडेय ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष से अपील की है कि ऐसे छात्र जिन्होंने पंजीयन कराया है लेकिन कतिपय कारणों से परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं, उन्हें एक बार फॉर्म भरने का अवसर प्रदान की जाए।


Suggested News