बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में बदला मौसम का मिजाज : राजधानी पटना में भी छाए घने बादल, तेज आंधी-बारिश की संभावना

बिहार में बदला मौसम का मिजाज : राजधानी पटना में भी छाए घने बादल, तेज आंधी-बारिश की संभावना

PATNA :  बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है। बिहार के कई इलाकों में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं कई इलाकों में आंधी और बारिश की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पटना और गया की इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। जबकि भागलपुर और पूर्णिया के इलाकों में आंधी -बारिश की संभावना है ।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के इलाके में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बने साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण सोमवार को हवा का रुख बदला। साथ ही पूर्वी बिहार के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम और सतह से करीब 1.5 किलोमीटर ऊपर 1 टर्फ लाइन गुजरने से मौसम का मिजाज बदल गया है। पूर्वी बिहार में तेज आंधी का असर पटना और बिहार के आदेशों पर भी पड़ा है और मौसम के तल्ख तेवर में नरमी आई है।

सोमवार को पटना का पारा गिरकर 38 डिग्री पर आ गया जबकि रविवार को   43 डिग्री सेल्सियस पर था।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News