बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौसम विभाग का अलर्ट, पटना सहित कई जिलों में चार दिनों तक आंधी-पानी के आसार

मौसम विभाग का अलर्ट, पटना सहित कई जिलों में चार दिनों तक आंधी-पानी के आसार

पटना : भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बिहार में पटना सहित कई क्षेत्रों में अगले चार दिन 12, 13, 14 और 15 अप्रैल को आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. जीसके बाद तापमान में ईजाफा होगा। 

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यह मौसमी बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते है. अप्रैल में पश्चिमी विक्षोभ के असरदार होने का यह दूसरा स्पेल है. इससे पहले ऐसा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में देखने को मिला था. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बिहार में लगातार साइक्लोनिक असर देखने को मिलेगा. बिहार में यह साइक्लोनिक दबाव समुद्र सतह से डेढ़ से दो किलोमीटर ऊपर रहेगा. 

 जीसके चलते बिहार के कई इलाकों में बिजली कड़कने और आंधी-पानी हो सकती है. यह सक्रियता 15 अप्रैल तक रहेगी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि समूचे अप्रैल में मौसमी दशाएं लगातार अनिश्चित बनी रहेंगी.  

Suggested News