बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अगले तीन घंटे में होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले तीन घंटे में होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar : बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उमस भरी गर्मी के बाद अब बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. उतर बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे का अलर्ट जारी किया है. अगले तीन घंटें बिहार पर भारी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर,वैशाली,पूर्वी चंपारण, शिवहर जिले में बारिश और वज्रपात की आशंका है. 

आपको बता दें कि बुधवार को मानसून सक्रिय रहा. राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्से में जोरदार बारिश हुई. कई जिलों से वज्रपात की भी खबरें आई है. 

वहीं मौसम के बदलते करवट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने हर जिले को अलर्ट कर दिया है़ खासतौर पर ठनके को लेकर किसानों को चेतावनी दी है कि बादल गरजने के समय पक्के मकानों की शरण लें. खेत में हरगिज न जाएं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ट्रफ लाइन उपयुक्त स्थित में होने बिहार और झारखंड में निम्न दाब का केंद्र बनने और मध्य प्रदेश में बना चक्रवातीय क्षेत्र बिहार की तरफ शिफ्ट होने से अगले 72 घंटे मौसमी दशाओं के लिहाज से खासे संवेदनशील बन गये हैं.

Suggested News