बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पटना समेत इन जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पटना समेत इन जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी

पटना : कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी से आम लोगों को निजात मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के उत्तरी भाग में स्थित पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण सीतामढ़ी,मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर समस्तीपुर समेत 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में तेज हवा और गरज के साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है.


वहीं पटना, गया,नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, कटिहार, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया समेत 19 जिले में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं का असर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में दिखाई देने की संभावना है.

इस दौरान पटना, गया, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समते 12 जिलों में धुंध के साथ धूप निकलेगी और कुछ जगहों पर बारिश होगी.

Suggested News