बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में खसरा और रुबेला को लेकर 15 जनवरी से चलेगा टीकाकरण अभियान, 4 करोड़ बच्चे होंगे लाभान्वित

बिहार में खसरा और रुबेला को लेकर 15 जनवरी से चलेगा टीकाकरण अभियान, 4 करोड़ बच्चे होंगे लाभान्वित

PATNA : बिहार में खसरा और रूबेला को लेकर  बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलेगा।यह अभियान 15 जनवरी 2019 से लेकर अगले 5 हफ्ते तक चलेगा।इस अभियान में 9 माह से लेकर 15 साल तक के बच्चों को टीका दिया जायेगा। पहले चरण में घर-घर और उसके बाद आंगबाड़ी केन्द्रों पर अभियान चलाया जाएगा। 

बिहार में 4 करोड़ बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य  रखा गया है। टीकाकरण की सफलता को लेकर रविवार को  राजधानी पटना में IMA, IAP के सदस्य और पूरे बिहार के CSO की एक कार्यशाला आयोजित की गयी।बिहार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित होने होने वाले टीकाकरण अभियान में WHO और यूनिसेफ मदद कर रही है।

ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन बिहार के स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया। मंगल पांडे ने टीकाकरण की सफलता को लेकर शुभकामनाए दी और उम्मीद जताई की सबकी मेहनत से यह प्रोग्राम सफल होगा।

 यूनिसेफ के हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. सैयद हुबे अली ने बताया की बिहार सरकार के तरफ से टीकाकरण चलाया जाना है।  इसकी सफलता को लेकर यूनिसेफ स्वास्थ्य विभाग की मदद कर रही है और इससे जुड़े लोगों को ट्रेंड कर रही है, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। 

Suggested News