बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में मेडिकल छात्रों ने किया प्रदर्शन, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का लगाया आरोप

भागलपुर में मेडिकल छात्रों ने किया प्रदर्शन, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का लगाया आरोप

BHAGALPUR : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज मेडिकल के छात्रों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है. उनका कहना है की परीक्षा परिणाम सही तरीके से घोषित नहीं किया गया है. जिसके कारण इस साल हमारे बैच में लगभग 40 छात्र फेल हो गए. 

उन्होंने कहा की ऐसा ना कभी हुआ था और ना कभी हो सकता है. हर साल एग्जाम होता है और तीन से चार छात्र ही फेल होते थे. लेकिन इस बार परिणाम कुछ ऐसा घोषित किया गया कि 40 से भी ज्यादा बच्चे को फेल कर दिया गया. कई छात्र छात्राओं को एक मार्क्स से फेल कर दिया गया है. एक नम्बर से फेल होना कैसे संभव है. 

छात्रों ने कहा की उन लोगों को यह समझना होगा कि जिन छात्रों के साथ ऐसा हुआ है. वह किस स्थिति से गुजर रहे होंगे. यह पूरी तरह से अमानवीय है. हम छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का विरोध करते हैं. हमारी मांगे हैं की पुनः कॉपी जांच कराई जाए और सही तरीके से परिणाम को घोषित किया जाए. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News