बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूक्रेन में फंसे शिवहर के मेडिकल छात्र-छात्राएं, डीएम से लगाई वतन वापसी की गुहार

यूक्रेन में फंसे शिवहर के मेडिकल छात्र-छात्राएं, डीएम से लगाई वतन वापसी की गुहार

SHEOHAR : यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में भारतीय छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय छात्र-छात्रा बंकर में छिपकर रह रहे हैं।शिवहर जिले के मेडिकल के दो छात्र-छात्रा जो यूक्रेन और रूस के युद्ध के कारण दो अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं। मेडिकल छात्रों के द्वारा वीडियो जारी कर वतन वापसी की गुहार लगाई गई है।  

गौरतलब हो कि शिवहर जिले के बैरिया और मरहल्ला गांव के छात्र-छात्रा फंसे हुए हैं। दोनों एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे। छात्र -छात्रों में बैरिया के सत्येंद्र सिंह की पुत्री शिवांगी रंजना और मरहल्ला गांव निवासी पूर्व मुखिया दिनेश गुप्ता के पुत्र चंदन गुप्ता है। वहीं इस मामले को लेकर जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने दोनों छात्र छात्राओं के भारत वापसी को लेकर प्रयास शुरू कर दिया है। 

डीएम ने संबंधित प्रखंड के BDO को उनके परिजनों और छात्रों से बात करने का निर्देश दिया। इसके बाद BDO ने दोनों छात्र छात्रा से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। वहीं DM ने आपदा प्रबंधन विभाग को सारी जानकारी उपलब्ध कराई है। ताकि दोनों छात्रों की सकुशल  वापसी हो सके।

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News