बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NALANDA NEWS : पईन में फेंकी मिली सरकारी अस्पताल की दवाएं, स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंप

NALANDA NEWS : पईन में फेंकी मिली सरकारी अस्पताल की दवाएं, स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंप

NALANDA : जिले के बिंद पीएचसी अस्पताल के समीप पइन में फेंकी गयी दवा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पइन में जब पानी का स्तर कम हुआ तब ग्रामीणों की नजर दवा पर गयी। जिसके बाद यह बात आग की तरह इलाके में फैल गयी। फेंकी गयी दवा बच्चों को दी जानी वाली पैरासिटामोल का सिरप है। जो बुखार आने पर बच्चों को दिया जाता है।

हालांकि सभी दवा इसी साल जनवरी माह में एक्सपायर हो चुकी है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मरीजों के बीच दवा का वितरण नहीं किया गया था। जिसके कारण यह रखा रखा एक्सपायर हो गया। अगर अस्पताल में मरीजों को दी जानी वाली दवा अगर एक्सपायर कर जाए तो उसे नष्ट करने का प्रावधान है। 

उसी नियम के अनुसार दवा का विनष्टीकरण किया जाता है। लेकिन अस्पताल के कर्मियों ने नियम को ताख पर रखकर दवा को पानी में फेंक दिया। वहीं अस्पताल के प्रभारी डॉ उमाकांत ने बताया कि किस परिस्थिति में दवा को यहाँ फेंका गया है। इसकी पूरी जांच की जा रही है। जो कोई भी दोषी होगें उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News