बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीएम के बयान पर महबूबा और उमर का तस्वीरों के जरिए पलटवार, फोटो शेयर कर कहा-इसपर क्या कहना है मोदीजी

पीएम के बयान पर महबूबा और उमर का तस्वीरों के जरिए पलटवार,  फोटो शेयर कर कहा-इसपर क्या कहना है मोदीजी

NEWS4NATION DESK : जम्मू-कश्मीर से दो राजनीतिक परिवारों को हटाना है के बयान पर जम्मू-कश्मीर के दोनों बड़े राजनीतिक घराने की ओर से पलटवार किया गया है। पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस ने फोटो के जरिये पीएम मोदी के बयान का जवाब दिया है। 

पहले नैशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और फिर पीडीपी कीमहबूबा मुफ्तीने फोटो शेयर की है। उमर ने पीडीपी के दिवंगत नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद से गले मिलते हुए पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'मोदी जी जो कहते हैं उसमें वह कितना यकीन करते हैं, यह दिखाता है। वह जम्मू-कश्मीर की राजनीति से जिस परिवार को मिटाना चाहते हैं उनमें से एक के साथ गठबंधन कर कितने खुश हैं।'
 
उन्होंने आगे लिखा, 'मोदी जी ने 2014 में कहा था कि हमें जम्मू-कश्मीर से दो राजनीतिक परिवारों को हटाना है और उसके बाद तुरंत गए और मुफ्ती परिवार से एक नहीं बल्कि दो लोगों को सीएम बनाया। 2019 में मोदी कहते हैं कि हमें जम्मू-कश्मीर को दो राजनीतिक परिवारों से मुक्त करना है। एक और जुमला मोदी जी?' 

वहीं पीडीपी प्रमुख मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती ने भी उमर द्वारा पीएम मोदी का स्वागत किए जाने की तस्वीर साझा की और लिखा, 'दूसरा नजारा, एक शासक द्वारा अभिनंदन किए जाने पर मोदी जी कितने रोमांचित हैं।' 

बता दें कि पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस पर पीएम मोदी ने रविवार को कठुआ की चुनावी रैली में बड़ा पलटवार किया था। मोदी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की तीन-तीन पीढ़ियों को इन दो परिवारों ने तबाह कर नोचा और निचोड़ा है।

पीएम ने कहा, 'मुफ्ती और अब्दुल्ला परिवार से मैं कहना चाहता हूं... यह मोदी है, य ना डरता है, ना झुकता है और ना ही बिकता है।'  उन्होंने कहा, 'ये दो परिवार पूरे कुनबे को मैदान में उतार दें, चाचा, मामा, भाई, भतीजा, भांजा, साला... जितनी गालियां मोदी को देनी हैं, दे दो। पर, इस देश के टुकड़े नहीं कर पाओगे।' इस दौरान पीएम ने लोगों से कहा कि सूबे की बेहतरी के लिए इन दोनों परिवारों की विदाई जरूरी है।

Suggested News