बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मेंटर्स एडुसर्व के 694 छात्रों ने जेईई एडवांस 2019 में प्राप्त की सफलता

मेंटर्स एडुसर्व के 694 छात्रों ने जेईई एडवांस 2019 में प्राप्त की सफलता

PATNA : जे.ई.ई. एडवांसड 2019 के घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के छात्रों का उत्कृष्ठ प्रर्दशन रहा और संस्थान ने एक बार फिर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। संस्थान के निदेशक आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि 694 छात्रों ने जे.ई.ई. एडवांस 2019 में सफलता प्राप्त की। चयनित छात्रों में संस्थान के पटना सेंटर से रेगूलर क्लासरूम प्रोग्राम से 506 एवं अन्य प्रोग्राम से 188 छात्र शामिल है। संस्थान के पटना सेंटर के एकवर्षीय अचीवर्स बैच से 100% एवं स्टार बैच से 70% चयन हुआ है। पटना सेंटर के द्विवर्षीय अचीवर्स बैच से 90% एवं स्टार बैच से 75% चयन हुआ है।

संस्थान के टॉप परर्फोमर्स में पटना सेंटर के तीन वर्षीय रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम से पवन कुमार ने गुवाहाटी जोन में रैंक 3 एवं ऑल इंडिया रैंक 259 हासिल किया है। इस प्रकार पवन कुमार बिहार में रह कर पढ़ने वाले छात्रों में बने बिहार टॉपर। पटना सेंटर के द्विवर्षीय रेगूलर क्लासरूम प्रोग्राम से अन्य टॉप परर्फोमर्स में आदित्य सिंहा ने ऑल इंडिया रैंक 549 हासिल किया। संस्थान के झारखंड एक्सटेंशन सेंटर से ईयर लॉग कौन्टेक्ट क्लासरूम प्रोग्राम के टॉप परर्फोमर्स में हर्षित ने ऑल इंडिया रैंक 516 हासिल किया है। संस्थान के टेस्ट सिरीज एवं रैंक इन्प्रुभमेंट पैकेज प्रोग्राम के टॉप परर्फोमर्स में शार्थक ने ऑल इंडिया रैंक 202 हासिल किया है। 

आनंद कुमार जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम, उनकी टीम के अनुभवी अध्यापकों द्वारा की गई जी तोड़ परिश्रम, मेंटर्स की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली एवं टेस्ट सीरीज को दिया। मेंटर्स एडुसर्व द्वारा घोषित परिणामों में गुणवत्ता है एवं परिणामों की विश्वसनीयता मेंटर्स एडुसर्व की पहचान है। 

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का जे.ई.ई. मेन व जे.ई.ई. एडवांसड 2019 का परिणाम संतोषजनक नही रहा उन्हें हताश व निराश नही होना चाहिए। मेंटर्स एडुसर्व द्वारा जे.ई.ई. (मेन एवं एडवांसड) 2020 हेतु टारगेट बैच 20 जून एवं 27 जून 2019 से प्रारंभ किया जायेगा। जे.ई.ई मेन व जे.ई.ई. एडवांसड 2019 में चयनित जिन छात्रों के रैंक 10,000 या उससे कम हैं और वो अपना रैंक बेहतर करना चाहते हैं तो उन्हे भी अचीवर्स कैम्पस में लगभग निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क रहना व निःशुल्क खाना प्रदान की जायेगी। जे.ई.ई मेन व जे.ई.ई. एडवांसड 2019 में चयनित जिन छात्रों के रैंक 10,000 से अधिक हैं, उनके लिये भी डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया जारी है, जिसमें छात्रों को योग्यतानुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

आनंद जायसवाल ने यह भी घोषणा की है कि जो छात्र 10वीं एवं 12वीं बोर्ड 2019 के टॉप 10 स्टेट टॉपर्स हैं या जिला टॉपर हैं (अच्छे अंको के साथ), उनको मेंटर्स एडुसर्व अचीवर्स कैम्पस में लगभग निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी (सिर्फ नामांकन शुल्क ही ली जायेगी)। साथ ही छात्रों को स्पॉट टेस्ट में प्रदर्शन अनुसार अचीवर्स कैम्पस में निःशुल्क रहने व निःशुल्क खाने की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके अलावा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड 2019 में प्राप्त अंको, जे.ई.ई मेन 2019, जे.ई.ई एडवांसड 2019, नीट 2019, एम्स 2019, जीपमर 2019, एन.टी.एस.ई. व के.वी.पी.वाई. में प्रदर्शन के आधार पर भी छात्र छात्रवृत्ति के साथ डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। 

Suggested News